गोड्डा के सरविंधा में साइबर अपराधी गिरफ्तार,नकदी व मोबाइल बरामद

 



गोड्डा/पोड़ैयाहाट: गोड्डा पुलिस को साइबर अपराध मामलें में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पोड़ैयाहाट अनुमंडल के सरविंधा गांव में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान अजय कुमार मंडल पिता- जयलाल मंडल, ग्राम सरविंधा  थाना- पोड़ैयाहाट, जिला- गोड्डा के रूप में हुई है।




जानकारी के अनुसार, 19 सितम्बर को पुलिस अधीक्षक गोड्डा को सूचना मिली थी कि सरविंधा में कुछ लोग साइबर अपराध की गतिविधियों में संलिप्त हैं। आदेशानुसार पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मंडल के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया। देर शाम तक चली इस कार्रवाई में करीब 6-7 लोगों के एक साथ बैठे होने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे, जिसमें से एक युवक को खदेड़कर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने में बताया गया कि अपने साथियों के संग मिलकर साइबर अपराध करते हैं और अपराध से हुई कमाई के पैसे एटीएम से निकालकर अपने साथियों को देते हैं,जिसके बदले में उसे पैसे मिलते हैं।

तलाशी के दौरान युवक के पास से 25000 रुपया एवं एक स्कुटी से 39100 यानी कुल 64,100/- रुपये नकद,एक स्कूटी,चार मोबाइल फोन और एक बुलेट बरामद किया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि आरोपी फर्जी कॉल और ऑनलाइन माध्यम से भोले-भाले लोगों से ठगी करता था।

पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस संबंध में पोड़ैयाहाट थाना कांड संख्या-124/2025 दिनांक 19.09.2025 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सारी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गोड्डा एसडीपीओ जे पीएन चौधरी के द्वारा दिया गया है।

छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक, थाना प्रभारी विनय कुमार,मुकेश कुमार, मनोकान्त कुमार मंडल, पप्पु कुमार, रजनीश कुमार सहित कई जवान शामिल थे। पुलिस ने बताया कि साइबर अपराध के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी हालत में ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

इस कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें