कहलगांव: शनिवार को कहलगांव के एसएसबी कॉलेज ग्राउंड में विक्रमशिला फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 10वीं चैलेंज प्रतियोगिता का शुभारंभ कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय लिया और उनका उत्साहवर्धन किया।
उद्घाटन मैच एस.एफ.सी. भागलपुर और बी.टी.एफ.सी. गोकुलपुर के बीच खेला गया, जिसमें राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों की प्रतिभा और जोश देखकर यह साफ झलक रहा था कि क्षेत्र में खेल की असीम संभावनाएँ हैं, जिन्हें प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है।
कुशवाहा ने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु खेल संचालक डॉ. सुधीर कुमार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं, बल्कि यह अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास भी सिखाते हैं।
साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि यदि कहलगांव की सेवा का अवसर मिलता है, तो युवाओं और बच्चों के लिए बेहतर खेल सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन कर सकें।
-बालकृष्ण कुमार,उजागर मीडिया
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें