गोड्डा: हनवारा में स्थायी थाना भवन निर्माण की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से चल रहा आमरण अनशन शुक्रवार को समाप्त हो गया। संघर्ष समिति हनवारा थाना के बैनर तले युवा समाजसेवी शाहीन आलम आमरण अनशन पर बैठे थे। शुक्रवार को महगामा एसडीओ आलोक वरण केसरी ने उन्हें जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। इस मौके पर महगामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, अंचलाधिकारी खगेन महतो, हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार, 20 सूत्री अध्यक्ष फिरोज अख्तर सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि हनवारा में स्थायी थाना भवन की मांग लंबे समय से की जा रही है। वर्तमान में थाना भवन सामुदायिक भवन में अस्थायी रूप से संचालित हो रहा है, जिससे पुलिस और आम जनता दोनों को ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी मांग को लेकर शाहीन आलम ने संघर्ष समिति के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना और आमरण अनशन की शुरुआत की थी।अनशन के तीसरे दिन प्रशासन की पहल से आंदोलन का पटाक्षेप हुआ। एसडीओ ने आश्वस्त किया कि थाना भवन निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिया गया है। वहीं,संघर्ष समिति के सदस्यों ने प्रशासन के आश्वासन पर आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने शाहीन आलम के जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि उनकी लड़ाई क्षेत्र की आम जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए थी। आंदोलन खत्म होने के बाद धरना स्थल पर मौजूद लोगों ने संतोष जताया।
-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें