क्राइम मीटिंग में कई अहम निर्देश,दुर्गा पूजा व विधि-व्यवस्था को लेकर हुई समीक्षा

 


गोड्डा: शुक्रवार को गोड़्डा पुलिस अधीक्षक महोदय की अध्यक्षता में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पुलिस निरीक्षक, परवारी, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में अपराध,विधि-व्यवस्था एवं पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर कई अहम निर्देश दिए गए।बैठक में दुर्गा पूजा 2025 को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। 


मोटरसाइकिल चोर गिरोह एवं असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने, अवैध शराब, गांजा व अन्य नशीले पदार्थों के कारोबार में संलिप्त लोगों पर विशेष निगरानी रखने का आदेश दिया गया।वाहन चोरी व दुर्घटनाओं को रोकने के लिए थाना स्तर पर नियमित चेकिंग अभियान चलाने, बाजार एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में गश्त तेज करने तथा संवेदनशील व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने की बात कही गई। साथ ही, ज्वेलरी शॉप, एटीएम, पेट्रोल पंप जैसे प्रतिष्ठानों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया।बैठक में लंबित कांडों के निष्पादन, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी, अवैध खनन एवं बालू तस्करी रोकने के लिए विभागीय समन्वय पर भी चर्चा की गई।

 महिलाओं के प्रति अपराध की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने और सभी थाना प्रभारियों को नियमित रूप से जनता से संपर्क में रहने का आदेश दिया गया।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधियों पर पैनी नजर रखकर समय पर कार्रवाई करना ही पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि सभी सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।

-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें