![]() |
| कार्तिक मंदिर मेला परिसर में लगा ट्रांसफार्मर |
●श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर उठे सवाल, मेला स्थल से ट्रांसफार्मर हटाने की मांग
●हनवारा कार्तिक मंदिर मेला परिसर से ट्रांसफार्मर हटाने की मांग,ग्रामीणों ने जताई सुरक्षा को लेकर चिंता
गोड्डा/महागामा: हनवारा स्थित कार्तिक मंदिर मेला परिसर में लगे ट्रांसफार्मर को हटाने की मांग स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से की है। कही जाय तो हर साल डर के साये में यहां मेला लगता है। ग्रामीणों का कहना है कि मेला परिसर में स्थापित यह ट्रांसफार्मर लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है।
पूजा-पाठ, मेला और अन्य धार्मिक आयोजनों के दौरान यहां भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।ग्रामीणों और समिति के सदस्यों ने बताया कि मेला क्षेत्र में ट्रांसफार्मर की मौजूदगी से हमेशा भय का माहौल बना रहता है। लोगों को डर रहता है कि किसी अनहोनी की स्थिति में बिजली का करंट फैल सकता है, जिससे जान-माल का नुकसान हो सकता है।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह मांग लगातार की जा रही है, लेकिन अब तक विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। स्थानीय ग्रामीणों एवं समिति के सदस्यों ने झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री एवं स्थानीय विधायक दीपिका पांडेय सिंह से इस दिशा में पहल करने की अपील की है, ताकि मेला परिसर को सुरक्षित बनाया जा सके और श्रद्धालु निश्चिंत होकर धार्मिक कार्यक्रमों में भाग ले सकें।
-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें