महागामा/गोड्डा:राष्ट्रीय एकता दिवस 2025 के अवसर पर शुक्रवार को महागामा अनुमंडल मुख्यालय में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी आलोक वरण केसरी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अनुमंडल क्षेत्र के सभी वरीय पदाधिकारी,बीडीओ,सीओ,विभिन्न थाना के थाना प्रभारी एवं कर्मी शामिल हुए।
रन फॉर यूनिटी की शुरुआत बसुआ चौक से की गई, जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए अनुमंडल कार्यालय परिसर में समाप्त हुई।
इस मौके पर अधिकारियों और कर्मियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।एसडीओ आलोक वरण केसरी ने कहा कि सरदार पटेल के प्रयासों से ही आज भारत एक अखंड राष्ट्र के रूप में खड़ा है। हमें उनके आदर्शों को आत्मसात कर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना चाहिए।
वहीं एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने युवाओं से अपील की कि वे राष्ट्र की एकता, सद्भाव और भाईचारे को सशक्त बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।
-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें