हनवारा में चोरों का बढ़ता दबदबा- घर के आगे से समर सेबुल उठा ले गए चोर,ग्रामीणों में आक्रोश

 


महागामा/हनवारा: गुरुवार रात हनवारा क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने घर के बाहर लगाए गए समरसेबल पंप पर हाथ साफ कर दिया। बीती रात अज्ञात चोरों ने तीन अलग-अलग स्थानों पर समर सेबुल चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दी।पहली घटना खैराटीकर (सारथु) गांव निवासी मु० अबुल के घर के आगे से हुई। दूसरी वारदात शहजादपुर चौक के पास अलाउद्दीन (बिशनपुर) के घर के सामने घटित हुई, जहां से चोर समर सेबुल उठा ले गए। दोनों घटना मुख्य सड़क किनारे से ही हुई।


वहीं,तीसरी कोशिश शहजादपुर में पूर्व मुखिया मकसूद आलम के घर के सामने की गई,जहां चोर चोरी करने में असफल रहे किसी की भनक लगते ही केवल तार काटकर फरार हो गए।

कई जगह हुई इन वारदातों से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि थाना क्षेत्र में इस तरह से चोरी की घटनाएं होना स्थानीय पुलिस को कड़ी चुनौती है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से रात में गश्त बढ़ाने और चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो चोरों का मनोबल और बढ़ेगा तथा क्षेत्र में बड़ी घटनाएं घट सकती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह का पहले भी कई घटनाएं हुई है लेकिन चोर गिरोह को पकड़ने में प्रशासन नाकाम रही है।

-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें