रांची/गोड्डा: आस्था और श्रद्धा के महापर्व छठ के अवसर पर सोमवार को झारखंड की ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह ने परिवार संग रांची के एचईसी सेक्टर-3 तालाब स्थित छठ घाट पर संध्या अर्घ्य अर्पित किया। सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पण के दौरान घाट का वातावरण भक्ति और पवित्रता से सराबोर दिखाई दिया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
मंत्री श्रीमती सिंह ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद कहा कि छठ पूजा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह आस्था, अनुशासन और प्रकृति के प्रति गहरे समर्पण का प्रतीक है।उन्होंने कहा कि जब अस्त होते सूर्य की सुनहरी किरणें जल में प्रतिबिंबित होती हैं, तो वह दृश्य झारखंड की सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं की अद्भुत झलक प्रस्तुत करता है।
उन्होंने श्रद्धालुओं को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें संयम, विश्वास और कृतज्ञता का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा हमें यह सिखाती है कि प्रकृति के प्रति आदर और कृतज्ञता का भाव हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए।
मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने सूर्यदेव से राज्यवासियों के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि “सूर्यदेव की कृपा से हर घर में उजाला, हर मन में ऊर्जा और हर परिवार में खुशहाली बनी रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट-जावेद रजा

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें