गोड्डा : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों,पंचायत भवनों एवं अन्य सरकारी परिसरों में लंबे समय से हो रही चोरी की घटनाओं का गोड्डा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार के निर्देश पर गठित विशेष छापेमारी टीम ने लगातार हो रही चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए व्यापक अभियान चलाया, जिसके तहत 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान, एक देशी कट्टा, कारतूस, स्कॉर्पियो और मारुति ज़ेटा कार सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए।
प्राप्त जानकारी अनुसार तकनीकी शाखा के सहयोग से मिले इनपुट के आधार पर महागामा, महेशपुर, बलबड्डा, मेहरमा और पथरगामा थाना क्षेत्रों में संयुक्त छापेमारी की गई। महागामा थाना क्षेत्र के ग्राम-दियाजोरी में सिकंदर अंसारी एवं शौकत अंसारी के घर पर छापेमारी में सरकारी स्कूल एवं पंचायत भवनों से चोरी हुए कंप्यूटर, मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस, प्रिंटर, बायोमिट्रिक मशीन, नेटवर्किंग वायर, एडेप्टर, LED टीवी सहित भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त हुआ। साथ ही एक अवैध देशी कट्टा भी बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में-
1. सिकंदर अंसारी, उम्र 25 वर्ष
2. शौकत अंसारी, उम्र 26 वर्ष
3. अशरफ अंसारी, उम्र 20 वर्ष
4. एनामुल अंसारी, उम्र 24 वर्ष
5. विमल कुमार जायसवाल, उम्र 40 वर्ष
6. गोपाल यादव, उम्र 27 वर्ष ,शामिल हैं।
छापेमारी टीम में विभिन्न थाना प्रभारियों एवं सशस्त्र बलों के अधिकारी-कर्मी शामिल थे। पुलिस ने खुलासा किया कि गिरफ्तार अभियुक्त कई महीनों से जिले के स्कूलों और पंचायत भवनों में ताले तोड़कर इलेक्ट्रॉनिक सामान और सरकारी सामग्री चुरा रहे थे। चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद ये सामान मेहरमा एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में बेच दिया जाता था।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा चंद्रशेखर आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। उनके कबूलनामे के आधार पर अन्य जगहों पर भी छापेमारी की गई, जिसमें चोरी की कई वारदातों से जुड़ा सामान बरामद हुआ है।
पुलिस ने बताया कि मामले से जुड़े सभी कांडों का तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर सत्यापन किया जा रहा है तथा आगे भी विशेष अभियान जारी रहेगा। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।इस दौरान महागामा पुलिस इंस्पेक्टर उपेन्द्र महतो भी मौजूद थे।
गोड्डा पुलिस ने इस कार्रवाई को जिले में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर बड़ी सफलता और अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है।
-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया



0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें