कुसमहरा पंचायत में “सरकार आपके द्वार”कार्यक्रम का शुभारंभ, डीसी ने किया स्टॉलों का निरीक्षण,लोगों को योजनाओं का लाभ लेने को किया प्रेरित


गोड्डा: महागामा प्रखंड मुख्यालय स्थित कुसमहरा पंचायत में सोमवार को “ आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपायुक्त गोड्डा अंजली यादव उपस्थित हुई। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उपायुक्त गोड्डा अंजली यादव,अनुमंडल पदाधिकारी महागामा आलोक वरण केसरी,प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनाराम हांसदा, अंचलाधिकारी खगेन महतो, प्रखंड प्रमुख अफसाना बानो, कांग्रेस जिला अध्यक्ष याहया सिद्दीकी एवं मुखिया कुंती देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। 

कार्यक्रम की शुरुआत करते ही डीसी अंजली यादव एवं अधिकारियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और उपस्थित लोगों को सीधे संवाद के माध्यम से योजनाओं का समय पर लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।साथ ही ऑन द स्पॉट भी आवेदन का निराकरण किया गया।

उपायुक्त अंजलि यादव ने कहा कि “आपकी योजना–आपकी सरकार–सरकार आपके द्वार” का उद्देश्य सरकार और जनता के बीच की दूरी कम करना है, ताकि आमजन बिना किसी परेशानी के अपने गांव में ही सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम पंक्ति के लोगों तक सरकार का कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य, पशु चिकित्सा, शिक्षा विभाग,श्रम विभाग,मईया योजना, जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे।

जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं का समाधान कराया और आवेदन जमा किए। वहीं उपायुक्त के समक्ष सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। इसके अलावा कई अन्य लाभुकों को भी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन के इस प्रयास से उन्हें काफी सुविधा मिल रही है और योजनाओं का लाभ अब आसानी से उन्हें उनके गांव में ही मिल पा रहा है। 

साथ ही महागामा प्रखंड के कुशमहरा पंचायत के अलावे कोयला,परसा व खोरद पंचायत में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जहां लाभुकों को योजनाओं की जानकारी दी और तत्काल सेवाएं उपलब्ध कराई। इस मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष फिरोज अख्तर,मु अजीमुद्दीन, बीपीओ पुरुषोत्तम कुमार,अल्ताफ,मुन्ना राजा सहित दर्जनों कर्मी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें