मोटरसाइकिल चोरी कांड का खुलासा,एक आरोपी गिरफ्तार,सात चोरी की बाइक बरामद


 गोड्डा: गोड्डा पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मेहरमा थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में संलिप्त आरोपी दीपक कुमार (उम्र 21 वर्ष), पिता बटेश्वर यादव, निवासी टोपरा, थाना पीरपैंती, जिला भागलपुर (बिहार) को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। सूचना थी कि आरोपी के पास चोरी की मोटरसाइकिलें मौजूद हैं।



पुलिस अधीक्षक गोड्डा के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी टीम द्वारा पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अन्य साथियों के साथ मिलकर गोड्डा और साहेबगंज जिले के विभिन्न हाट-बाजारों से मोटरसाइकिल चोरी करता था और उन्हें भागलपुर जिले के दियारा इलाके में बेच देता था।

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चोरी गई कुल सात मोटरसाइकिलें बरामद कीं। बरामद गाड़ियों में हीरो डीलक्स, हीरो ग्लैमर, हीरो स्प्लेंडर प्लस और टीवीएस अपाचे RTR 160 शामिल हैं।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण:

  • दीपक कुमार, उम्र 21 वर्ष, पिता बटेश्वर यादव, सा. टोपरा, थाना पीरपैंती, जिला भागलपुर (बिहार)

आपराधिक इतिहास:
मेहरमा एवं ललमटिया थाना क्षेत्रों में 2024–25 के दौरान मोटरसाइकिल चोरी से जुड़े 5 अलग-अलग कांडों में नामजद।

छापामारी दल में पु.अ.नि. सौरभ कुमार ठाकुर (थाना प्रभारी, मेहरमा), पु.अ.नि. राजकिशोर शर्मा, स.आ.नि. सहदेव प्रसाद, स.अ.नि. सुदील टोप्पो, स.अ.नि. बिरेन्द्र मंडल, आ.166 मो. अशरफ अली, आ.159 बाल्मीकी कुमार, आ.464 लक्ष्मण दास सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई हेतु न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है।सारी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया।


-ब्यूरो रिपोर्ट,जावेद रजा

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें