पुतलीकला प्रशिक्षण हेतु गोड्डा के दो शिक्षक हैदराबाद रवाना

 

सनातन दास                    रितेश रंजन

गोड्डा: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत कला आधारित शिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र, हैदराबाद द्वारा आयोजित "शिक्षा में पुतलीकला की भूमिका" का प्रशिक्षण हेतु गोड्डा के दो शिक्षक रीतेश रंजन एवं सनातन कुमार दास का चयन किया गया है। ज्ञात हो कि रीतेश रंजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिल्हा एवं सनातन कुमार दास उत्क्रमित मध्य विद्यालय विश्वासखानी, अंचल- महागामा के सहायक शिक्षक हैं।

यह दोनों शिक्षक का प्रशिक्षण पंद्रह दिन तक चलेगा जो दिनांक 6 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित है। यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों में रचनात्मकता, सहभागिता और आनंदमय शिक्षण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुतलीकला के माध्यम से शिक्षण को अधिक रोचक और बाल- केंद्रित बनाने का प्रयास राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों के अनुरूप है। 

रीतेश रंजन ने बताया कि इस प्रशिक्षण से बच्चों को पढ़ाने में नई तकनीकों और रचनात्मक तरीकों को अपनाने में सहायता मिलेगी। विद्यालय परिवार और स्थानीय शिक्षकों ने उनके चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की है तथा इसे विद्यालय के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया है।

-जावेद रजा, ब्यूरो रिपोर्ट

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें