हनवारा के ग्रामीणों की मांग पर कार्तिक मंदिर परिसर से ट्रांसफार्मर हटाया गया,मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के निर्देश पर हुई कार्रवाई

 


महागामा/गोड्डा: हनवारा पंचायत के ग्रामीणों की मांग पर आखिरकार कार्तिक मंदिर परिसर से ट्रांसफार्मर हटा दिया गया। मंदिर के ठीक सामने लगे इस ट्रांसफार्मर को लेकर ग्रामीणों ने पहले ही विद्युत विभाग को आवेदन दिया था, जिसमें लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की गई थी। ग्रामीणों ने बताया था कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है, ऐसे में किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता था।

ग्रामीणों की शिकायत पर मामला झारखंड सरकार की मंत्री सह महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह तक पहुंचा। उन्होंने तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर हटाने का निर्देश दिया। मंत्री के निर्देश के बाद विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए रविवार को ट्रांसफार्मर को मंदिर परिसर से हटाकर सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया।

ग्रामीणों ने मंत्री दीपिका पांडेय सिंह का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने जनभावनाओं का सम्मान किया और समय पर कार्रवाई कर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की। इस निर्णय से क्षेत्र में प्रसन्नता का माहौल है। मेला समिति के सदस्यों ने भी मंत्री सह महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह का आभार व्यक्त किया।

-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें