हनवारा में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट हुआ ठीक,लोगों ने जताया मंत्री के प्रति आभार

 


हनवारा चौक पर 6 माह से बंद स्ट्रीट लाइट हुई चालू,लोगों ने ली राहत की सांस  

 

महागामा/गोड्डा: हनवारा मुख्य चौक पर पिछले छह महीनों से खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट आखिरकार बुधवार को फिर से चालू हो गई। यह कार्य महागामा विधायक सह झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के निर्देश पर किया गया। 

लंबे समय से अंधेरे में डूबे चौक पर लाइट बहाल होने से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है।स्थानीय निवासियों का कहना है कि स्ट्रीट लाइट बंद रहने के कारण रात के समय राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, साथ ही दुर्घटना और चोरी जैसी घटनाओं की आशंका भी बनी रहती थी।

 मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को इस समस्या की जानकारी मिलने पर उन्होंने तुरंत विभाग को लाइट मरम्मत का निर्देश दिया।बुधवार को बिजली विभाग की टीम ने मरम्मत कार्य पूरा कर स्ट्रीट लाइटों को पुनः चालू किया। अब मुख्य चौक रोशनी से जगमगा उठा है। लोगों ने मंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि अब रात में बाजार और आवागमन दोनों ही सुरक्षित महसूस होंगे।  

-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट

  

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें