गंगा आरती के साथ हनवारा में कार्तिक मेला के अवसर पर पूजा शुरू



 हनवारा (गोड्डा): परंपरा, भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला जब श्री श्री 108 कार्तिक पूजा मेला समिति, हनवारा के तत्वावधान में इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया।

 हनवारा की पवित्र भूमि पर आयोजित यह वार्षिक मेला न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपराओं का जीवंत प्रतीक भी बन चुका है। मेले का शुभारंभ बीते बुधवार की संध्या गंगा आरती के साथ शुरू हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। आरती के दौरान पूरा वातावरण “हर हर गंगे” और “जय मां गंगे” के जयघोष से गूंज उठा। 

इसके बाद मूर्ति पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने श्रद्धापूर्वक देवी-देवताओं की आराधना की। गंगा आरती में सैकंडों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ उठाया। पूरे मंदिर परिसर में चारों ओर दीपों की जगमगाहट, भजन - कीर्तन, शंख - घंटा की गूंज और भक्तिमय वातावरण ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्तिक पूजा मेला समिति एवं हनवारा ग्रामवासियों की ओर से किए गए इस आयोजन गंगा आरती कार्यक्रम में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी।

 कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। हर वर्ष की भांति इस बार भी मेला पूर्ण श्रद्धा, शांति और भव्यता के साथ शुरू हुआ, जिससे क्षेत्र की धार्मिक गरिमा एक बार फिर उज्ज्वल हुई।

-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें