आधार बदला,रिश्ता बदला,पैसा उड़ाया,हनवारा में सीएसपी संचालक के हाईटेक फ्रॉड का पर्दाफाश,मौ*त के बाद भी चैन नहीं

 


गोड्डा: हनवारा थाना क्षेत्र के खुर्द डुमरिया गांव से बीमा क्लेम की राशि के गबन का एक गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में मृतक के भाई मो. अजहर द्वारा हनवारा थाना में लिखित आवेदन देने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि रामकोल गांव स्थित एसबीआई सीएसपी की संचालक मुस्तरी खातून ने सुनियोजित तरीके से अपने ही भाई मु. आजम को मृतक मो.परवेज का भाई बताकर बीमा क्लेम की करीब दो लाख रुपये की राशि निकाल ली।

पीड़ित मो. अजहर ने बताया कि उनके परिवार के एक सदस्य मो. परवेज की मौत के बाद बीमा कंपनी की ओर से नियमानुसार क्लेम की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसी दौरान सीएसपी संचालक मुस्तरी खातून और उनके पति ने अपनी पहुंच का लाभ उठाते हुए मृतक के जरूरी कागजात अपने कब्जे में ले लिए। इसके बाद आरोप लगाया गया कि मुस्तरी खातून के भाई को मृतक का सगा भाई बताकर आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों में फर्जी तरीके से पिता का नाम तक बदलवा दिया गया।

इन्हीं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बीमा कंपनी से दो लाख रुपये की क्लेम राशि निकाल कर गबन कर लिया गया। जब पीड़ित परिवार को इस धोखाधड़ी की जानकारी हुई,तब तक क्लेम की पूरी राशि आरोपी के खाते में स्थानांतरित हो चुकी थी। इसके बाद पीड़ित परिवार ने संबंधित पॉलिसी नंबर, क्लेम राशि किस खाते में डाली गई,इसका पूरा ब्योरा जुटाकर तीन दिन पूर्व हनवारा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

परिवार का आरोप है कि यह पूरा फर्जीवाड़ा पूर्व नियोजित साजिश के तहत किया गया है,जिसमें सीएसपी संचालक के पति मु. करीम की भी अहम भूमिका रही है।जो सीएसपी केन्द्र का देखरेख करते थे। ग्रामीणों का कहना है कि यह मामला सिर्फ धोखाधड़ी नहीं,बल्कि एक गरीब परिवार के साथ की गई खुली लूट है।पीड़ित परिवार ने मामलें की गहन जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।


क्या कहते हैं थाना प्रभारी

हनवारा थाना प्रभारी धुरुव कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। जांच में दस्तावेजों की सत्यता, बैंक लेन-देन और आधार कार्ड में किए गए संशोधन की भी पड़ताल की जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।जिसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को भी दी गई है।

-ब्यूरो रिपोर्ट,जावेद रजा

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

1 टिप्पणियाँ: