आलिम–फाज़िल डिग्री मान्यता बहाली पर मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से कमिटी की मुलाकात

 


गोड्डा/रांची: मंगलवार को रांची स्थित अपने आवास पर ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से झारखंड तामीर फाउंडेशन के अंतर्गत झारखंड मुस्लिम जॉइंट एक्शन कमिटी के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को बुके और फूलमाला भेंट कर स्वागत किया। यह मुलाकात शिष्टाचार भेंट होने के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा का अवसर भी बनी।

बैठक के दौरान कमिटी के सदस्यों ने राज्य में आलिम और फाज़िल डिग्री की मान्यता से संबंधित भर्ती प्रक्रियाओं पर उत्पन्न हालिया अनियमितताओं को विस्तार से रखा। उन्होंने बताया कि ये डिग्रियाँ वर्षों से मान्यता प्राप्त हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से भर्ती में इनके उपयोग पर असमंजस की स्थिति बन गई है, जिससे हजारों अभ्यर्थियों के भविष्य पर गंभीर असर पड़ रहा है। कमिटी ने अनुरोध किया कि पूर्व की व्यवस्था को पुनः लागू किया जाए और आगे के लिए स्पष्ट, स्थायी और पारदर्शी नीति बनाई जाए, ताकि विद्यार्थियों और अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की भ्रम या अनिश्चितता का सामना न करना पड़े।

मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने प्रतिनिधिमंडल के सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि सरकार उनकी न्यायसंगत मांगों पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के साथ चर्चा कर समाधान निकालने का सकारात्मक प्रयास किया जाएगा। बैठक को उत्साहजनक माना जा रहा है, और उम्मीद जताई जा रही है कि प्रभावित अभ्यर्थियों को जल्द ही राहत मिल सकती है।

-ब्यूरो रिपोर्ट,जावेद रजा,उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें