संवेदक की घोर लापरवाही, सड़क पर छोड़ गए गड्ढा




  • संवेदक  की लापरवाही,  सड़क पर छोड़ा गड्ढा
  • ग्रामीणों ने की संवेदक के ऊपर कारवाई की माँग



हनवारा/गोड्डा। महागामा प्रखण्ड अंतर्गत बर्दभड़ा-बिशनपुर गांव की मुख्य सड़क  पर बना गड्ढा बड़ी घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है।सड़क पर बने गड्ढे से राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड रही हैं परंतु इसे देखने वाला कोई नहीं है। उक्त सड़क पर प्रतिदिन सैकडों गाडियां भी चलती है।

ग्रामीण  कहते हैं  की गाड़ी को  गड्ढे में पार करने समय एक बार जरूर सोचना पड़ता हैं।गाड़ी गड्ढे में जाने के बाद झुक जाती हैं।बड़ी साबधानी के साथ गड्ढे को पार कर पाते हैं। जिससे सड़क पर गड्ढा के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ज्ञात हो की बर्दभड़ा- बिशनपुर मुख्य सड़क मार्ग होने के नाते गावों के लोगों का इधर से आना जाना लगा रहता है। लोगों को मुख्य बाजार हनवारा भी इधर से ही जाना पड़ता है। गावं  से  मुख्य चौक पर पहुंचने के लिये लोगों को काफी परेशानी होती हैं।

 स्थानीय लोगों की मानें तो प्रतिदिन उक्त गड्ढे में कोई ना कोई गिर ही जाता है। जब बारिश होती हैं तो गड्ढे में पानी भर  जाता है जिससे गड्ढा नजर नहीं आता है और वाहन चालक गिर पड़ते हैं। विगत एक सप्ताह से मोटरसाइकिल से गिरने की ऐसी दर्जनों घटनाएं घट चुकी हैं।माने तो कई लोगों को काफी चोटें भी आई थी। और बड़ी घटनाएँ होने से बच गई थी।अगर कोई अनजान मुसाफ़िर इधर से आते हैं तो उसको गड्ढे का पता नहीं चलता है और वह दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।

ग्रामीण उमेश कुमार सिंह,बिभास पासवान, फरीद, इब्राहिम जयकांत सिंह, ,शम्भू ठाकुर,सत्तार,अहमद, अज़हर आलम आदि का कहना है कि लाखों की लागत से बनाया गया सड़क सिर्फ गड्ढे होने से बेकार साबित हो गए हैं।और यह गड्ढा संवेदक करुणा कुमारी की लापरवाही बरतने के चलते छूटा हुआ है। हमलोगों के ने  सड़क बनते समय ठेकदार को गड्ढा भरने के लिए बोला गया था लेकिन टालमटोल कर सड़क पर गड्ढा छोड़ कर चल दिए।ग्रामीणों का कहना है कि खासकर एम्बुलेंस से गर्भवती  महिलाओं को अस्पताल ले जाने में ज्यादा परेशानी होती हैं।सड़क पर यह गड्ढा खतरे से खाली नहीं हैं।ग्रामीणों ने वर्तमान महागामा विधायक दीपिका पाण्डे सिंह से सड़क पर बने गड्ढे को मरोमत्ति कराने मांग की है।
- जावेद अख्तर, उजागर मीडिया  ब्यूरो। 


Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें