गोड्डा: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। जहाँ जिला प्रशासन कोरोना से जंग लड़ने के लिए ताबड़तोड़ मेहनत कर रही है। तरह तरह के हथकंडे भी अपनाए जा रहे हैं। लेकिन कोरोना पीछा नही छोड़ रही है।
शुक्रवार को जिले में एक साथ 24 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि हुई है। 24 लोगों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद जिले में खलबली मच गयी है। हालांकि लोग अपने अपने स्तर से एहतिहाद भी बरत रहे ताकि इस भयानक बिमारी से बचा जा सके।
ज्ञात हो की महागामा थाना के एक पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाये गये है। थाना के पुलिसकर्मियों में हड़कम्प मचा हुआ है। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित पुलिसकर्मी के सम्पर्क में आने वाले सभी लोगो को चिन्हित कर रहें है। पुष्टि होने के बाद अनुमंडल प्रशासन ने थाना को कंटेन्मेंट जोन व बफर जॉन घोषित कर दिया है। थाना के मुख्य द्वार पर बैरीकेडिंग कर सील कर दिया गया है। साथ ही साथ नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा सैनिटाइज व फॉगिंग किया गया।
गौरतलब हो कि जिले में दिन प्रतिदिन कोरोना पैर पसार रहा है। शुक्रवार को जिले के शहरी क्षेत्र से 6, पोड़ैयाहाट से 12 , महागामा से 1 एवं मेहरमा से 5 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि सिविल सर्जन एसपी मिश्रा ने की है। जिसमे 18 मरीजो का पुष्टि पीएमसीएच धनबाद से एवं 6 मरीजो का पुष्टि सदर अस्पताल गोड्डा से ट्रुनेट जांच के क्रम में हुआ है।
सभी कोरोना संक्रमित मरीजो को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कोविड सेंटर सिकटिया में क्वारंटाइन के लिए ले जाया गया है। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी कोरोना मरीजो के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों का तलाश कर रही है। संक्रमितो कि सम्पर्क में आने वाले का ब्लड सैम्पल लेकर होम क्वारंटाइन किया जायेगा। जिले में अब कुल 46 सक्रिय केस हो गए है।
- ब्यूरो रिपोर्ट, उजागर मीडिया।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें