बसंतराय : थाना क्षेत्र के कैथ्या पंचायत अंतर्गत शाहपुर से एक बार फिर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें पड़ोस में ही रहने वाले एक शख्स शमशीर पिता युनूस ने 13 साल की एक बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया।
वहीं पुलिस ने प्राथमिकी के तुरंत बाद बलात्कार के आरोपी दरिंदे को गिरफ्तार कर लिया है. घटना बीते बुधवार शाम 7 बजे कि बताई जा रही है। घटना के 2 दिन बाद शुक्रवार को नाबालिक का पिता बसंतराय थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी में एक अभियुक्त शमशेर पिता यूनुस एवं दो अन्य मोहम्मद गुल फराज पिता जाकिर वह दूसरा मोहम्मद खुश्तर पिता गफूर के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि आरोपी शमशीर ने घोखे से गांव के स्कूल के पीछे बुलाया जहां उसने उसके साथ जबरदस्ती करते हुए खलिहान ले गया जहां दुष्कर्म किया। वही उसके साथ दो और सहयोगी ने डरा धमका कर जान सेे मारने की धमकी दी एवं घटना की जानकारी किसी से नहीं बताने को कहा।
मामले पर थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि पोस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी कांड संख्या 58/ 20 दर्ज कर लिया गया। जानकारी मिलने के फौरन बाद अभियुक्त सहित दो की गिरफ्तारी कर ली गई है। शेष एक की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है लड़की का मेडिकल जांच कराने के लिए भेजा जाएगा।
- ब्यूरो रिपोर्ट, उजागर मीडिया।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें