हनवारा/गोड्डा : हनवारा पुलिस ने चेक नाका पार कर रहे हैं। अबैध बालू लदे बीआर 10जीए 6287 नंबर का एक पिकअप वेन जब्त किया है।
हनवारा पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि चेकनाका से अबैध बालू लदा पिकअप पार किया जा रहा है। जैसे ही हनवारा चेकनाका के समीप बालू लदा पिकअप पहुंचा तो पुलिस ने गाड़ी का छानबीन किया जिसमें अबैध बालू लोड पाया गया।जिसके बाद पुलिस द्वारा गाड़ी को जब्त कर थाना ले आई।
हालाँकि बालू माफियाओं में बालू लदे पिकअप को जब्त करने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। वही हनवारा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार से एक पिकअप वेन अबैध बालू लोड कर हनवारा चेकनाका पार किया जा रहा है।
जिस दौरान गठित टीम प्रशिक्षु ए०एस०आई रौशन कुमार, सलाय गोप, अंजनी कुमार की अगुवाई में कारवाई करते हुए पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया।जब्त गाड़ी का जाँच प्रतिवेदन के लिए खनन विभाग को भेज दिया गया है।उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा अबैध खनन कर रहे बालू माफियाओं के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है।अबैध बालू खनन में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
-ब्यूरो रिपोर्ट, उजागर मीडिया गोड्डा।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें