![]() |
| घर के छत से गुजरता हाईटेंशन का तार |
बसंतराय(गोड्डा):- प्रखंड क्षेत्र के कदमा गांव में घनी आबादी के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार को नहीं हटाने से ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश है।
ग्रामीण इम्तियाज़ का कहना है कि हमारे घर के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार मात्र 5 फिट की ऊंचाई से गुजर रहा है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। तार को ऊपर उठाने या दूसरी जगह से ले जाने के लिए कई बार विद्युत विभाग को आवेदन दिया गया।
लेकिन तार का हटाने की दिशा में कोई पहल नहीं किया गया। मुहम्मद शमशाद ने बताया कि हाईटेंशन के तार भारी टेंशन दे रहा है। डर के मारे अपने ही छत पर कई सालों से नहीं गए है।
जानकारी हो कि पूर्व में भी कदमा गांव में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से गाय सहित कई मवेशी की जान जा चुकी है। बावजूद बिजली विभाग चैन की नींद सो रही है।
ग्रामीण इम्तियाज अली, मोहम्मद आशिक ,मोहम्मद नजमुल होदा, अबूजर,मोहम्मद शमशाद,मोहम्मद मुस्तफा, कमरुल होदा ने बिजली विभाग को चेतावनी देते हुए कहा की जल्द हमारे घरों से हाई टेंशन तार नहीं हटाया गया तो मुख्य सड़क को जाम करेंगे।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें