नयानगर बिजली पॉवर सबस्टेशन का हुआ उद्घाटन, सांसद और विधायक हुए उपस्थित




गोड्डा : दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना अंतर्गत 33/11 केवी विद्युत शक्ति उप केंद्र नयानगर का उद्घाटन गुरुवार को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे एवं महागामा विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया। 


वहीँ इस मौके पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि  केंद्र और राज्य सरकार सामंजस्य स्थापित कर विकास की गति देने का काम करेगी। ग्रिड निर्माण में पूरा पैसा केंद्र का है। महागामा रेल लाइन का कार्य भगवान चाहा तो जल्द शुरू हो जाएगा। महागामा में 300 बेड का अस्पताल निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा। मेडिकल कॉलेज भी बनेगा। भगैया में सैनिक स्कूल का कार्य भी शुरू होगा। 

एनएच -133 का कार्य दो फेज में होगा। वर्तमान सरकार से सामंजस्य स्थापित नहीं होने के कारण विकास रुका हुआ है। अदानी और कॉल इंडिया में स्थानीय लोगों को काम दिया जाएगा इसके लिए प्रयासरत हूँ। सांसद ने विधायक को जीत की शुभकामना देते हुए कहा कि भगवान आपका भविष्य उज्जवल रखें। हम लोग मिलकर विकास का कार्य करेंगे। 

विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि ग्रिड के निर्माण से बिजली उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी साथ ही लोगों को नियमित रूप से निर्बाध बिजली मिलेगी उन्होंने सांसद से कहा कि एनएच 133 सड़क का कार्य के लिए प्रयास करें चुकी यह केंद्र का काम  है। 

सड़क जर्जर होने के कारण अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रेल लाइन का कार्य भी शुरू हो। उन्होंने कहा कि कॉल इंडिया में बेरोजगार युवकों को 70 फ़ीसदी रोजगार देने का प्रावधान है लेकिन इसका पालन नहीं जा रहा है चुकी यह केंद्र के अधिनस्थ है इसके लिए सांसद जी प्रयास करें। 

महागामा में डिग्री कॉलेज और पावर ग्रिड का निर्माण जब हम जिला अध्यक्ष के तौर पर थे उसी समय से हमने इसके लिए प्रयास किया था जो आज सफल हुआ और लोगों का सपना नियमित बिजली उपलब्ध कराने का पूरा हुआ। विधायक ने पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पार्टी के द्वारा जो विरोध था वह मुआवजा की मांग थी। सबको अपना अधिकार है।  इस अवसर पर कांग्रेस एवं भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

- ब्यूरो रिपोर्ट, उजागर मीडिया
Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें