सनोखर बाज़ार में अति आवश्यक है सामुदायिक शौचालय का निर्माण


कहलगांव : भारत सरकार की ओर से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक वर्ष लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर भारत को स्वच्छ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं,  वहीं दूसरी ओर, भागलपुर जिला मुख्यालय से महज 50 किलोमीटर दूर स्थित सन्हौला प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के 9 पंचायतों का मुख्य बाजार सनोखर , जहाँ  लगभग 9 पंचायतों के लोग रोजाना विभिन्न कार्यों से बाज़ार आते हैं , परंतु अभी तक सनोखर बाजार में एक भी सामुदायिक शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है!

सनोखर बाजार में  पोस्ट ऑफिस, बैंक, कई बैंकों के सीएसपी, थाना , स्वास्थ्य उपकेंद्र, सरकारी एवं कई गैर सरकारी स्कूल हैं, लेकिन अफसोस  की बात है कि बाज़ार और चौक पर एक भी ऐसा शौचालय नहीं है जहां  बाजार आने -जाने वाली मां- बहनें पर्दे में  शौच कर सके।

खास कर समस्या मंगलवार और शुक्रवार को और भी ज्यादा उत्पन्न हो जाती  है, क्योंकि इस दिन हाट लगता है और लगभग हजारों लोग इस हाट में भरे पड़े रहते हैं । इसी बीच अगर बाज़ार में किन्हीं को भी शौचालय जाना हो, तो दर - दर भटकना पड़ता है । आखिर में हार -पार कर लोग खुले में ही शौच करने पर मजबूर हो जाते हैं । ये समस्या पुरुष के साथ - साथ महिलाओं के साथ भी है। ये बेहद शर्म की बात है कि जिस सनोखर बाज़ार  में लगभग 20 गांवों के लोग रोजाना आते  हैं, उस बाज़ार में ना कोई सरकारी एवं ना ही कोई गैर सरकारी शौचालय का निर्माण हुआ है।

स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों ने कहा कि  इसके लिए समय-समय  पर आवाज उठाई जाती है, परंतु अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा इस पर पहल नहीं किया गया है l लोगों ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मामले की गंभीरता को समझें और इस समस्या के समाधान का कोई रास्ता निकालें ।
सनोखर में कम से कम दो जगहों बाजार एवं चौक पर शौचालय का निर्माण करवाना चाहिए , क्योंकि ये दो ऐसी जगह है , जहां लगभग सैकड़ों लोग हमेशा मौजूद रहते हैं।

- बालकृष्ण कुमार, उजागर मीडिया ब्यूरों कहलगांव।
Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें