बेलडीहा गाँव में हो विवाह भवन का निर्माण



कहलगांव : देश में बढती जनसंख्या एवं दिन प्रति दिन बढती मंहगाई के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में लड़कियों के विवाह करने में आर्थिक रूप से कमजोर गरीब  पिता  को विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है! लड़कियों के विवाह में वर पक्ष से आए हुए बारात को ठहरने के लिए व्यवस्था करने में काफी कठिनाई होती है! आर्थिक  रुप से गरीब पिता महंगे टेंट का सौदा नहीं कर पाते हैं!

विदित हो कि बिहार सरकार द्वारा वर्तमान समय में सरकारी विद्यालयों में बारातियों को नहीं ठहरने का आदेश दे दिया गया है, जिसके कारण गांव के मास्टर साहब सरकारी आदेश का हवाला देकर अपना कन्नी काट लेते हैं! शहरी क्षेत्रों में कुछ पैसे खर्च कर विवाह भवन में सारी व्यवस्था हो जाती है, परंतु ग्रामीण क्षेत्रों में बिना टेंट के बारात के लिए उत्तम व्यवस्था नहीं हो सकती है! टेंट के नाम पर  लड़की के पिता को मोटी रकम चुकानी पड़ती है! सरकार विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन करती है, परंतु इस ओर किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है!

अगर प्रत्येक गांव में एक विवाह भवन के निर्माण की योजना बनाई जाए , तो भविष्य में ग्रामीण क्षेत्रों में भी शादी-विवाह में थोड़ी कम कठिनाई का सामना करना होगा! प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों ने इसके लिए समय-समय पर आवाज उठाया!

ताजा मामला प्रखंड के सिलहन खजुरिया पंचायत अंतर्गत बेलडीहा गांव का है , जहां आर्थिक रूप से कमजोर लोगों ने लड़कियों की शादी में हो रही परेशानियों को देखते हुए बेलडीहा गांव में विवाह भवन निर्माण के लिए जोरदार तरीके से आवाज उठाया ! लोगों ने एक सुर में कहा कि आगामी चुनाव में जो भी जनप्रतिनिधि व समाजसेवी वोट मांगने के लिए आएंगे, उनके समक्ष विवाह भवन निर्माण का प्रस्ताव दिया जाएगा!

- बालकृष्ण कुमार, उजागर मीडिया ब्यूरों कहलगांव।
Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें