कहलगांव : वैश्विक संक्रमण कोरोनावायरस और आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में लोजपा के भागलपुर जिला अध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न प्रखंडों के पदधारकों के साथ वर्चुअल संवाद करते हुए कई दिशा निर्देश दिए!
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला अध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा ने कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए भारत सरकार के तरफ से खाद्य सामग्री व अनाज आवंटन की जानकारी देते हुए हर राशन कार्डधारी, गरीब, असहाय, बाहर से आए हुए प्रवासी मजदूर व जरूरतमंद परिवारों को समुचित खाद्य सामग्री दिलाने हेतु दिशा निर्देश दिया एवं जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया, ताकि आपदा की इस विषम परिस्थिति में वे अपनी मनमानी और घोटाला ना कर सके और हर राशन कार्डधारी को नियमित रूप से राशन मिलता रहे!
वर्चुअल संवाद के दौरान दलित सेना के जिला अध्यक्ष पीयूष पासवान, लोजपा जिला उपाध्यक्ष रवि रंजन, महासचिव परमजीत, महानगर अध्यक्ष पंकज पासवान, युवा लोजपा जिला अध्यक्ष दिवाकर राजपूत, युवा महानगर अध्यक्ष सौरभ तिवारी, लोजपा सन्हौला प्रखंड अध्यक्ष सुबोध पासवान, गोराडीह प्रखंड अध्यक्ष दुर्गेश कुशवाहा ,कहलगांव प्रखंड अध्यक्ष विपिन पासवान के साथ कई लोजपा कार्यकर्ता शामिल थे!
- बालकृष्ण कुमार, उजागर मीडिया ब्यूरों कहलगांव।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें