![]() |
| जांच करती बसंतराय पुलिस |
बसंतराय/गोड्डा : प्रखण्ड क्षेत्र के महेशपुर गॉंव में बुधवार की रात मुकेश मण्डल के घर चोरों ने बड़ी ही आसानी से लाखों रुपये नकद सहित जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गए।
परिवार वालों के अनुसार बुधवार की रात को सभी लोग भिसन गर्मी की वजह से रात को छत पर सोये थे।
जिनके बाद चोरों ने मौका देख कर घर में प्रवेश कर गोदरेज में रखे जेवर-जेवरात और बक्सा में रखे एक लाख चालीस हजार की नकदी पर हाथ साफकर फरार हो गया, चोरों के द्वारा चोरी इतनी सफाई से किया गया की किसी को आहट भी नहीं लगी। चोर अपने एक मोबाइल फोन भी लेते गया।
महेशपुर निवासी मुकेश मण्डल पेशे से ड्राइवर है और गोड्डा विधायक अमित मण्डल के निजी वाहन का चालक है, घटना की जानकारी मिलते ही बसंतराय थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद यादव दल-बल के साथ गॉंव आये और घटना की जानकारी लेते हुए आस-पास के जगहों पर चोरी की समान की बरामदगी के लिए छापेमारी भी किया।
![]() |
| छापेमारी के लिए जाती पुलिस |
लेकिन अबतक कोई सामान बरामद नहीं किया गया है। वहीं परिवार की मुखिया मोसमात गोदावरी देवी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही एक ऑटो की बिक्री किया था उसी का पैसा घर में घर बनाने के लिए रखी थी। लेकिन चोर पैसे की चोरी कर ले गया।
क्या कहते है थाना प्रभारी
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बसंतराय थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि तफसिस जारी है जल्द ही सामानों कि बरामदगी कर ली जाएगी।
- उजागर मीडिया टीम, बसंतराय।


0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें