पानी के तेज बहाव से गिरा ट्रांसफार्मर गांव में पसरा अंधेरा।

पानी के बहाव से गिरा ट्रांसफार्मर

 बसंतराय गोड्डा:-  प्रखंड क्षेत्र जमनिकोला पंचायत के इस्लामपुर पकड़िया गांव में पानी के तेज बहाव से एक ट्रांसफॉर्मर धारा साही होकर गिर गया। जिनसे तकरीबन 80 घरों में बिजली गुल हो जाने से अंधेरा छा गया है।

 ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले उक्त जगह पर चेक डैम का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इसी दरमियान गांव के कुछ लोगों के द्वारा कार्यस्थल से ठीक सटे जन सहयोग से एक बांध बनवा दिया गया। कई दिनों से हो रहे भारी बारिश के कारण बांध के आस पास पानी का बहाव बढ़ गया।
विधुत व्यवस्था ठीक करने की मांग करते ग्रामीण

जिनसे सड़क किनारे लगे ट्रांसफरमर जमी दोज हो गया। पानी के तेज रफ्तार अभी भी जारी है और लगातार सड़क का मिट्टी बहाव में समाते जा रहा है। अब ये लगने लगा है कि अगर बांध नहीं तोड़ा गया तो बहुत जल्द सड़क को भी पानी का बहाव बहा लेगा।

 स्थानीय ग्रामीण मुहम्मद हसरत ने बताया कि अगर जल्द ही बांध नहीं काटा गया तो सड़क भी पानी के बहाव में बह जाएगा।मुहम्मद अब्दुल, मुहम्मद कासिम ने बताया कि जिला प्रशाशन को पानी के बहाव को कम करते हुए जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर बदलते हुए निर्बाध बिजली मुहैया कराना चाहिए।
Share on Google Plus

About Editor1

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें