- बच्चें तो बच गया, गयी दो सगे भाई की जान
महागामा : डूबते बच्चा को बचाने दो सगे भाई ने नदी में छलांग लगाया, लेकिन नदी के उफान के सामने नही टिक पाए दोनों भाई, और दोनों सगे भाईयो ने जान गंवा दिया। महागामा प्रखंड अंतर्गत नारायणी – नयानगर के बिच स्थित डोभडीह नदी में डूबने से दो सगे भाई की मौत हो गई. घटना के बाद गांव का माहौल गमगीन हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणी गांव निवासी अलमगीर के 12 वर्षीय पुत्र मो० मुन्तजिर नदी में नहाने गये थे। नदी में पानी की तेज रफ्तार होने की वजह से डूबने लगे. नदी के बगल खेत में नारायणी गांव निवासी मो० कैला के दो पुत्र 25 वर्षीय पप्पू एवं 22 वर्षीय साजो ने बच्चें को चीखते- चिल्लाते देखकर नदी किनारे आये, तो देखा की बच्चें नदी में डूब रहे है। बच्चें को बचाने के लिए साजो नदी में कूद पड़े और बच्चें को बहार के तरफ फेक दिया. जिसके बाद वो खुद डूबने लगे। साजो को डूबता देखकर बड़े भाई पप्पू भी नदी में कूद पड़े। लेकिन नदी की उफ्फान भरी पानी से बाहर नही निकल पायें,. बगल में धन रोपनी कर रही महिला ने दो सगे भाई को नदी में चिल्लाते हुए देखा तो वो भी नदी किनारे गई।
वहीं महिला ने देखा कि बच्चें नदी किनारे तैर रहे थे और दोनों भाई डूब रहे थे. किसी तरह बच्चें को नदी के किनारे से बहार निकला। हालाँकि बच्चें बेहोशी की हालत में थे। महिला ने चिल्लाते हुए दोनों भाई का डूबने की जानकारी गांव वालो को दी। जिसके बाद गांव वाले भी नदी के किनारे पहुंचे और दोनों भाई की खोज बिन शुरू कर दी। ग्रामीणों द्वारा इसकी सुचना पुलिस प्रशासन को दी।
सुचना पाकर हनवारा थाना एवं महागामा थाना की पुलिस दल-बल के साथ पहुंची. ग्रामीणों द्वारा करीब 5 घंटे खोजबीन करने के बाद दोनों सगे भाई का शव नदी में मिला। मिली जानकारी के अनुसार बच्चें की प्राथमिक उपचार होने के बाद स्थिति समान्य बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया की मृतक पप्पू एवं साजो पांच भाई में दोनों बड़े थे. दोनों की शादी हो गई थी। मृतक पप्पू के छोटे- छोटे दो पुत्र भी है. वहीं साजो कि शादी छह माह पूर्व हुई थी. इधर परिवार वालो का रो-रो कर बुरा हाल है।
- ब्यूरो रिपोर्ट, उजागर मीडिया।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें