मध्य विद्यालय अरार में सभी बच्चों के अभिभावकों के बीच 80 दिनों का अनाज वितरित


कहलगांव : वर्तमान समय में कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए विद्यालय बंद है l शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार शनिवार को सन्हौला प्रखंड के आदर्श कलाधर मध्य विद्यालय अरार के प्रांगण में प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह ने अपने शिक्षकों के माध्यम से विद्यालय के सभी बच्चों के अभिभावकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए 80-80 दिनों का चावल वितरण किया!

विधालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मई महीने के 24 दिन ,जून महीने  के 30 दिन एवं जुलाई महीने में 26 दिन को मिलाकर प्रत्येक अभिभावक को कुल 80 दिनों का अनाज दिया जा रहा है! कक्षा 1 से लेकर 5 तक के बच्चों के अभिभावकों को 8 किलो एवं कक्षा छठी से सातवीं तक के बच्चों के अभिभावकों  को 12 किलो चावल दिया जा रहा है! साथ ही साथ बच्चों के खाते में मध्याह्न भोजन की राशि भी दिया जायेगा ! उन्होंने बताया कि चावल वितरण के दौरान बच्चों के बदले अभिभावकों को बुलाया गया, ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण को रोका जा सके ! विद्यालय के शिक्षकों द्वारा कक्षावार रोस्टर बनाकर चावल वितरण किया गया।

इस मौके पर शिक्षक पवन कुमार, मोहम्मद मनोवर आलम, मोहम्मद अब्दुर्रहमान रहमान, बालकृष्ण रविदास, विधालय के सचिव, निकिता देवी, अध्यक्ष अनिल कुमार दुबै आदि मौजूद थे।

- बालकृष्ण कुमार, उजागर मीडिया ब्यूरों कहलगांव।
Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें