सन्हौला प्रखंड में कहलगांव विधायक सदानंद सिंह ने किया दो-दो ग्रामीण सड़क का शिलान्यास


कहलगांव  : सन्हौला प्रखंड के श्रीचक पंचायत के  कमालपुर गांव में शुक्रवार को कहलगांव विधानसभा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह वर्तमान विधायक सदानंद सिंह द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 39.63 लाख राशि के लागत से कमालपुर सब्बीर के घर से सन्हौला जगदीशपुर आर सी डी पथ तक सड़क निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया।

वहीं दूसरी ओर सन्हौला पंचायत अंतर्गत बांध से गदक्काचक तक मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत 37.54 लाख राशि के लागत से सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया। विधायक सदानंद सिंह ने उपस्थित लोगों से कोरोनावायरस से बचाव हेतु सावधानी बरतने की अपील की एवं सोशल डिस्टेंसिंग का हर समय पालन करते हुए हमेशा मास्क लगाने का सुझाव दिया।

मौके  पर विधायक सुपुत्र कहलगांव विधानसभा के कांग्रेस के युवा नेता इंजीनियर शुभानंद मुकेश ने कहा कि कहलगांव विधानसभा के अंतर्गत सभी क्षेत्रों में लगभग सभी सड़कों का निर्माण किया जा चुका है एवं विधानसभा क्षेत्र की आमजनों की परेशानियों को समझते हुए लगातार विकास कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से  विधानसभा में लगातार विकास कार्य को एक नई गति देते हुए एक विकसित विधानसभा बनाने का सपना लगभग साकार होता दिख रहा है।

मौके पर कहलगांव प्रखंड अध्यक्ष सहवाज आलम उर्फ मुन्ना सनहौला प्रखंड अध्यक्ष सौकत अंसारी सनहौला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विश्वजीत कुमार उर्फ भानु यादव एवं ,कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं मौजूद थे। सड़क निर्माण के लिए वहां के ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया एवं खुशी जताई।

- बालकृष्ण कुमार, उजागर मीडिया ब्यूरों कहलगांव।
Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें