स्माइल फाउंडेशन की बेहतरीन पहल, जगह-जगह किया गया मास्क का वितरण


हनवारा थाना प्रभारी को मास्क देते संस्था के सदस्य 

गोड्डा: शुक्रवार को इस्माइल फाउंडेशन के द्वारा जरुरतमन्दो के बिच गोड्डा जिले के विभिन्न क्षेत्रो में  मास्क का वितरण किया गया. साथ ही साथ बाजार , बैंक, थाना परिसर एवं चेक पोस्ट पर मास्क का वितरण करते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में सरकार भी कई तरह तरह के हथकंडे अपना रहे है. इसी कड़ी में ग्रामीण क्षेत्र के छोटे छोटे संस्था भी इस महामारी में तरह तरह से अपना सेवा भाव दे रहे है.  इस्माइल फाउंडेशन के डायरेक्टर मु तौसिफ के निर्देशानुसार संस्था के सदस्यों द्वारा  मास्क वितरण सह जागरूकता अभियान चलाया गया.

संस्था के डायरेक्टर मु तौसिफ ने बताया की इस कोरोना काल में हमलोग सम्भवत ग्रामीण स्तर पर बेसहारा लोगो का सहयोग व प्रशासन का भी भरपूर मदद कर रहे है. हमलोगों का जागरूकता अभियान का उद्देश्य है की कोई भी ग्रामीण अनावश्यक घरो से बाहर न निकले बहुत जरुरी काम पड़ने के बाद ही मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकले.

वही इस मौके  पर तफज्जुल आजाद, मिन्हाज , गुलजार हुसैन, रउफ अलाम, मु फिरदौश एवं शहादत हुसैन के अलावे संस्था के सदस्य उपस्थित थे.
     
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें