गोड्डा: महागामा प्रखंड मुख्यालय स्थित नयानगर पावर सबस्टेशन से रविवार को रातभर बिजली की कटौती की गयी। जिससे की इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों की लगातार आह निकल रही थी। बीते रात्रि को इस कदर गर्मी थी, शायद ही किसी के बदन से पसीना नही छूटा हो। इस भीषण गर्मी में बिजली की कटौती से उपभोक्ता तरह तरह सवाल खड़े कर रहे थे। सोशल मीडिया पर भी विभाग के प्रति खूब नाराजगी जताई गई और बिजली विभाग को खूब कोसा गया। लोग उमस भरी गर्मी में पसीने से तरबतर हो रहे थे।
लेकिन सुनने वाला कोई कहाँ है साहब, बहुत आस जगी थी जब नयानगर में पावर सबस्टेशन का उद्घाटन हुआ था। जिस तरह से उपभोक्ताओं ने निर्बाध बिजली की अरमानो को संजो कर रखा था लेकिन उन अरमानो पर पानी फिर गया। बिजली व्यवस्था की हालत अब तक नही सुधरी है। वर्षो से उपभोक्ता इस समस्याओं से जूझ रहे है। अब सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर कब तक बिजली की स्थिति ऐसी रहेगी। क्या उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली के नाम पर ठगा जाएगा।
इस भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं का दर्द छलका और बुद्धिजीवी वर्ग के लोग कहते है कि पहले महागामा सबस्टेशन से लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। महागामा पावर सबस्टेशन का क्षेत्र बहुत बड़ा था इसलिए हमलोग विभाग की मजबूरियों को समझ रहे थे।लेकिन अब नयानगर से भी बिजली उसी तरह मिलेगी यह किसने सोचा था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते रात्रि को हद से ज्यादा गर्मी थी। रात्रि करीब 10 बजे नयानगर फीडर से बिजली की कटौती कर ली गयी।
उपभोक्ता आस लगाए बैठे है कि अब बिजली बहाल होगी। लेकिन आस लगाते लगाते सुबह हो गयी। बगैर बिजली और भीषण गर्मी के कारण नींद हराम हो गया था। करीब 12 घण्टे गुज़रने के बाद भी अब तक बिजली बहाल नही की गयी है। जिस कारण विभाग के प्रति खूब गुस्सा फूट रहा है। अब दिलचस्प बात यह होगी की बिजली 24 घण्टे के अंदर - अंदर बहाल की जायेगी या फिर उसके बाद।
- ब्यूरो रिपोर्ट, उजागर मीडिया।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें