बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, नही दिखा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन



गोड्डा : स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को मुस्लिम धर्मावलम्बियो का महापर्व बकरीद को लेकर विभिन्न समुदायों के साथ शांति समिति का बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे शारीरिक दुरी का धज्जियां उड़ाई गई। जिसमे लोग बेख़ौफ़ होकर एक दुसरे से मिलजुल कर बैठे हुए थे।

बैठक की अध्यक्षता ह्नवारा थाना प्रभारी बिनोद कुमार कर रहे थे। इस मौके पर विशेष रूप से पुलिस निरीक्षक महागामा पंकज झा उपस्थित थे। इस दौरान बकरीद पर्व को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। आये हुए सभी मुस्लिम समुदाय को इस कोरोना महामारी से बचने के लिए बकरीद का नमाज घरों में अदा करने की अपील की गई। ताकि किसी तरह से कोरोना वायरस  हावी न हो सके। सभी लोग एतिहाद बरत कर नमाज को अदा करें। असमाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में हावी होने न दें। अफवाह से बचें यदि कोई भी अगर अफवाह उडाए तो उसकी सुचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें। सुचना देने वालो की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

साथ ही साथ इंस्पेक्टर पंकज झा ने आये हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा की इस कोरोना महामारी में घरो में रहकर नमाज को अदा करें। प्रतिबंधित जानवरों की क़ुरबानी न करें। वही सभी समुदाय के लोगो से अपील भी किया गया कि सौहार्दपूर्ण वातावरण व शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाये। यह पर्व आपसी भाईचारे का पैगाम देता है। थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग के व्यक्तियों से भी सलाह लिए, ताकि क्षेत्र में शांति बनी रही। कोई भी अगर उपद्रव मचाते है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

वहीँ गौरतलब हो की जिले में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। इस दौरान अगर लोगों को सावधानी बरतने की अपील करने वाले ही नियमो की अनदेखी करने लगे तो क्षेत्र की हालात भयावह होने की सम्भावनाये बनी रहेगी। प्रशासन के द्वारा जिस तरह से बेख़ौफ़ होकर नियमो की धज्जियां उड़ाई गई है उसे कमतर आंकना बुद्धिमानी नही होगी। सावधानी बरतने से आप खुद को बचा पाने में सफल हो पाएंगे।

इस कोरोना महामारी के दौरान जिस तरह से स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा लोगो को जागरूक किया जा रहा है वह सराहनीय है। लेकिन खुद नियमो की अनदेखी करे तो यह किसी भी दृष्टिकोण से उचित नही है। इस दौरान क्षेत्र के सभी समुदायों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

- ब्यूरो रिपोर्ट, उजागर मीडिया गोड्डा।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें