गोड्डा जिले में 24 घंटे के अंदर में मिले 334 कोराना संक्रमित


गोड्डा: राज्य में एक साथ 334 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि पहली बार गोड्डा जिले में हुई है। बुधवार को आरटीपीसीआर लैब मुंबई से 291 पॉजिटिव केस की रिपोर्ट दी गई। वहीं मंगलवार देर रात धनबाद से 43 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस तरह 24 घंटे में 334 मामले सामने आए। सक्रिय केस की संख्या बढ़ कर 408 हो गई है।
सिविल सर्जन डॉ. एसपी मिश्रा ने बताया कि पूरे राज्य में एक साथ इतने संक्रमित किसी जिले में नहीं मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग कोविड केयर सेंटर में भर्ती करने से पहले वहां बेड की व्यवस्था करने में जुट गया है। फिलहाल सिकटिया कोविड सेंटर में 100 बेड है। इनमें मंडल कारा में सबसे अधिक संक्रमित 248 कैदी हैं। आइआरबी पोड़ैयाहाट के 20 जवान भी पॉजिटिव पाए गए। मेहरमा थाने में इंस्पेक्टर समेत सात की पहचान हुई है।
सीएस ने बताया कि इनमें 80 फीसद लोग गोड्डा सदर के हैं। 10 फीसद पोड़ैयाहाट और 10 फीसद मेहरमा और महागामा क्षेत्र के हैं। स्वास्थ्य विभाग के पास मरीजों को लाने के लिए एंबुलेंस भी कम पड़ गई है। यहां तीन एंबुलेंस की सेवा ली जा रही थी।
मंडलकारा के कैदियों को परिसर में ही आइसोलेशन वार्ड बनाकर रखा जाएगा। कोविड केयर सेंटर के प्रभारी डॉ. पीएन दरवे को वहां ड्यूटी दी जा रही है। कोविड सेंटर सिकटिया में जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ उज्ज्वल कुमार सिन्हा और एनआरएचएम के डीपीएम लोरेंट्स तिर्की को बेड क्षमता बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है।
Share on Google Plus

About Editor1

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें