कहलगांव : सन्हौला प्रखंड के सिलहन खजुरिया पंचायत के बेलडीहा गांव में बुधवार को राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर गांव के ग्रामीणों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए खिचड़ी का भव्य भंडारा का आयोजन किया गया।
सुबह से ही लगातार लोगों ने टीवी और सोशल मीडिया के माध्यम से मंदिर निर्माण के भूमि पूजन का लाइव दर्शन किया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से खुशी जाहिर किया। बेलडीहा शिव मंदिर के पुजारी डॉ प्रसादी दास ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन निर्माण को लेकर गांव में खासा खुशी का माहौल है। लोगों ने सुबह से ही अबीर- गुलाल खेला एवं शाम में पटाखे जलाए गए और साथ ही साथ रात में दीप प्रज्वलित किया गया।
बेलडीहा गांव के ग्रामीणों के सहयोग से शिव मंदिर के प्रांगण में भव्य भंडारा का आयोजन किया गया l लोगों ने कहा कि 500 वर्षों के बाद मंदिर निर्माण अत्यंत गौरव की बात है इस मौके चन्द्रर साह, निरंजन पासवान, सुशील पासवान, रामबली ठाकुर, रंजीत यादव, गोवर्धन शर्मा, सुबोध पासवान देवेन्द्र पासवान इत्यादि उपस्थित थे।
- बालकृष्ण कुमार, उजागर मीडिया ब्यूरो, कहलगांव।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें