हनवारा : बुधवार को हनवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरियाचक मोड़ के समीप बोलेरो – मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गया। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार पति – पत्नी घायल हो गया। वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा घायल पति पत्नी को निजी अस्पताल नारायणी ले जाया गया। जहाँ चिकित्सको द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सको ने बताया कि दोनों की स्थिति फ़िलहाल नियंत्रण में है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटर साइकिल पर सवार रचना देवी(23) एवं चालक पति इतिहास पासवान(28) बसंतराय थाना क्षेत्र के बेलडीया से मेहरमा थाना क्षेत्र के कसबा जा रहा रहा था। जैसे ही बैरियाचक गांव के मोड़ के पास पहुंचे तो नरैनी के तरफ से तेज गति में आ रहे बोलेरे ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे की पति पत्नी दोनों घायल हो गए और मोटरसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
- उजागर मीडिया टीम, हनवारा।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें