गोड्डा। केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड भारत सरकार द्वारा पहली बार आयोजित ऑनलाइन कैरम चैंपियनशिप का आयोजन हुआ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए कैरम के इंटरनेशनल अंपायर सह गोड्डा जिला सचिव सुरजीत झा ने बताया कि नेशनल अंपायर सह प्रतियोगिता के टेक्निकल डायरेक्टर कुमार अजय के निदेशन और विजयेंद्र कुमार सिंह के संयोजन में आयोजित उक्त प्रतियोगिता के महिला वर्ग के खिताब पर बिहार सचिवालय की खुशबू रानी ने खिताबी मुकाबले में केंद्रीय सचिवालय की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी देबजानी तामूली को कड़े संघर्ष के पश्चात पराजित कर अपना कब्जा जमाया। पुरुष वर्ग में आरएसबी के प्रफुल्ल मोरे ने आरएसबी हैदराबाद के रबिन्दर गौड़ को पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को क्रमशः 5100 एवं 3100 रुपये के नकद पुरस्कार के साथ ई-सर्टिफिकेट दिया गया। प्रतियोगिता के दौरान कुल 263 मैच हुए जिसका ऑनलाइन समापन मुख्य कल्याण पदाधिकारी डीओपीटी भारत सरकार वनिता सूद एवं सीसीएससीएसबी के सचिव कुलभूषण मल्होत्रा ने किया।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर झारखण्ड राज्य कैरम संघ की अध्यक्षा डॉ. प्रभारानी प्रसाद, महासचिव मुकुल कुमार झा एवं सदस्य मनीष कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए आयोजकों और विजेता-उपविजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।
-ब्यूरो रिपोर्ट उजागर मीडिया


0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें