![]() |
| चर्चित दुष्कर्म हत्याकांड के मुख्य आरोपी का प्रेस कांफ्रेंस के जरिये पत्रकारों को जानकारी देते एसपी वाई एस रमेश |
गोड्डा : गोड्डा पुलिस को चर्चित सीमानपुर बच्ची दुष्कर्म हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्या कांड के मुख्य आरोपी का खुलासा किया है।
बता दें की बीते शनिवार की रात्री सिमानपुर गाँव के सुदिन यादव की 13 वर्षीय पुत्री के साथ दुष्कर्म कर साक्ष्य मिटाने के लिए पत्थर से कुचकर हत्या कर दिया था। बीते रविवार की सुबह ग्रामीणों की सुचना पर बलबड्डा पुलिस ने खिरौंधी स्कूल से शव को बरामद किया था। ग्रामीणों की मांग पर दुमका से खोजी कुत्ता भी मंगवाया गया था।
पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को जानकारी दिया कि बीते शनिवार की रात्रि ग्राम सिमानपुर के सुदिन यादव की नाबालिग लड़की करीब 13 वर्ष जो मुकबधीर थी उसके साथ बलात्कार कर हत्या करने की घटना घटित हुई थी। घटना के बाद मृतिका के पिता के फर्दबयान के आधार पर बलबड्डा थाना काड संख्या 97/2020 दिनांक 24.08.20 धारा -366 ( ए ) / 376 ( डी ) ( बी ) / 302/34 भादवि एवं 06 पोक्सो एक्ट के अन्तर्गत प्राअभि ० 1. मालिक यादव पिता राजेन्द्र यादव एवं मिथुन यादव पिता श्रीकांत यादव दोनों सा 0 - सिमानपुर थाना - बलबड्डा , जिला - गोड्डा के विरूद्ध मामला दर्ज कर कांड का अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
मामला अति संवेदनशीन एवं जघन्य अपराध होने के कारण कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा अभियुक्त छिपने के संभावित ठिकाने साहेबगंज , पीरपैंती एवं अन्य स्थानों पर छापामारी किया गया। फलस्वरूप कांड में संलिप्त मुख्य आरोपी मालिक यादव पिता राजेन्द्र यादव की गिरफ़्तारी की गयी है। अभियुक्त मालिक यादव के गिरफतारी के उपरान्त पूछताछ के क्रम में उसके द्वारा
अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया गया कि बीते शनिवार की रात्रि करीब 08.00 बजे पीडित / मृतिका जो अपने घर से कर्मा खेलने के बाद घर जाने के क्रम में सड़क के किनारे अकेली खड़ी थी , जिसे पकड़कर पास में ही स्थित मध्य विद्यालय खिरौंधा के परिसर में ले जाकर एक कमरे में उसके साथ बलात्कार किया एवं पीडिता के पहचान लिये जाने के भय से पीडिता / मृतिका का गला दबाकर एवं ईट से चेहरा को कुचलकर हत्या कर दिया और वहाँ से चाचा के घर में जाकर घटना के रात्रि में रहा ।
दूसरे दिन सुबह में जब पीडिता के मृत होने की जानकारी ग्रामीणों के होने पर ग्रामीण घटनास्थल पर जमा होने लगा तो अभियुक्त मालिक यादव पहुंचा और उसके नाम का चर्चा होने लगा तो यह सुनकर अभियुक्त मालिक यादव वहां से भाग गया। पुलिस के द्वारा छापामारी कर अभियुक्त मलिक यादव को पकड़ा गया।
8 सदस्यीय छापामारी टीम का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा वीरेंद्र कुमार चौधरी ने किया। गठित टीम में मेहरमा प्रभाग इंस्पेक्टर रमाकांत तिवारी, एवं महागामा थाना प्रभारी फागु होरो, हनवारा थाना प्रभारी बिनोद कुमार, ललमटिया थाना प्रभारी ललित कुमार पाण्डेय सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
- ब्यूरो रिपोर्ट, उजागर मीडिया।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें