नगर पंचायत महागामा के सफाई कर्मियों द्वारा +2 हाई स्कूल हनवारा को किया गया सैनिटाइज


हनवारा : बुधवार को +2 उच्च विद्यालय हनवारा में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पूरे विद्यालय परिसर में ब्लीचिंग पाउडर व कैमिकल दवाई का छिड़काव व सैनिटाइज किया गया।

+2 उच्च विद्यालय हनवारा के प्रधानाध्यापक मु असलम आजाद ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सेनिटाइज की जा रही हैं। ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि हनवारा थाना के करीब 6 पुलिसकर्मी जो एक अपराधी को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल थे।

अपराधी का जेल भेजने के पूर्व कोरोना जांच कराया गया था। जिसमे अपराधी का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी थी। तब से ही छापामारी दल के सभी पुलिसकर्मियों को +2 उच्च विद्यालय हनवारा में क्वारंटाइन किया गया था।जिसका स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जांच करने के बाद दो पुलिस कर्मियों का भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।

उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर को सेनिटाइज के लिए अंचलाधिकारी महागामा अरविंद देवाशीष टोप्पो से मांग की गई थी। अंचलाधिकारी के आदेशानुसार नगर पंचायत महागामा के सफाई कर्मियो द्वारा पूरे विद्यालय परिसर को सेनिटाइज किया गया।

- उजागर मीडिया टीम, हनवारा।
Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें