इस बार मुहर्रम में ताजिया या जुलूस पर पुर्ण पाबंदी, जिला प्रशासन का सख्त निर्देश


गोड्डा :  मोहर्रम को लेकर पूरे जिले भर के विभिन्न थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। वहीं हनवारा थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक सोमवार को पुलिस निरीक्षक महागामा पंकज झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में मोहर्रम पर्व आपसी भाईचारे एवं शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में पुलिस निरीक्षक पंकज झा ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि जिस प्रकार बकरीद पर्व घर में रहकर मनाया गया उसी प्रकार मोहर्रम पर्व भी घर में रहकर ही मनाएं। मोहर्रम के दौरान किसी भी प्रकार का जुलूस एवं ताजिया नहीं निकलेगी।

चुकी कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।मोहर्रम पर्व के दौरान पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। जगह -जगह पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त होंगे जो विधि व्यवस्था पर नजर रखेंगे इसके अलावा पुलिस नियमित रूप से गस्ती करेगी। इस दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

शांति भंग करने वालों के विरुद्ध शक्ति के साथ पुलिस निकलेगी। बैठक में दोनों समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित थे उन्होंने भी पुलिस को शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने का भरोसा दिया।

बैठक में थाना के ए एस आई संचु उरांव, प्रशिक्षु दरोगा अमर बागे,अंजनी कुमार के अलावे  पंचायत के मुखिया इकरामुल हक, मकसूद आलम,अख्तर आलम,मुन्ना रविदास के अलावे कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष फिरोज अख्तर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मिन्हाजुल हक,कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष नावेद अख्तर, अजमेर,  अब्दुल मन्नान व अब्दुस सलाम के अलावे विभिन्न पार्टी के प्रतिनिधि के साथ साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


  • - उजागर मीडिया टीम, हनवारा।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें