एसपी ने चर्चित नयानगर गोलीकांड का किया उद्भेदन, साजिशकर्ता समेत तीन आरोपित गिरफ्तार


गोड्डा : चर्चित नयानगर गोली कांड का सोमवार को पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश ने प्रेस कांफ्रेंस कर घटना का उद्भेदन कर दिया है। एसपी वाई एस रमेश ने नयानगर के मछली व्यवसायी मो जमालुद्दीन को गोली मारकर हत्या करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी वाई एस रमेश ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि  बीते 27 अगस्त की रात्रि ग्राम - नयानगर , थाना - महागामा , जिला - गोड्डा में मछली व्यवसायी मो० जमालुद्धीन पिता अली शेख की हत्या ग्राम नयानगर में उसके घर के आगे बने झोपड़ी में अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिये जाने की घटना घटी थी। घटना के बाद मृतक के बेटा / बादी मु० हेलाल आलम पिता - स्व० मो०जमालुद्दीन , साo- नयानगर, थाना महागामा के फर्दबयान के आधार पर महागामा थाना कांड संख्या -145 / 2020 , दिनांक -27.08.2020 धारा -302 / 120 ( 47 ) / 34 भा० द० वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर कांड का अनुसंधान प्रारम्भ किया गया था।

मामला के गम्भीरता को देखते हुए कांड के उद्भेदन एवं संलिप्त अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी , महागामा के नेतृत्व में एक सात सदस्यीय टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा संदिग्धो का पता कर उनके छिपने के संभावित ठिकाने पर छापामारी करके 1. मो० जुबेर आलम पिता - सेराजुद्धीन , सा० - भैरोचक , थाना - हनवारा , जिला - गोड्डा /वर्तमान सा०- नयानगर , थाना महागामा , जिला - गोड्डा , 2. मो० जहाँगीर पिता - नईमुद्धीन , सा० - शितल , थाना - महागामा , जिला - गोड्डा एवं 3. मो० जावेद अख्तर पिता अब्दुल मन्नान , थाना - नयानगर , थाना महागामा , जिला -- गोड्डा को थाना पर पूछताछ हेतु लाया गया।

तीनों से पूछताछ के क्रम में तीनों के द्वारा अपना - अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया गया कि मृतक मत्स्य समिति का सदस्या था और नयानगर पंचायत क्षेत्र में उसी को मछली पालन हेतु पोखर सरकार द्वारा आवंटित किया जाता था। उसी मछली व्यवसाय में अपना वर्चस्व कायम करने हेतु मो० जावेद अख्तर के द्वारा साजिश रचकर मो० जहाँगीर, मो० जुबेर एवं ग्राम कोरियाना, थाना बसंतराय के रहने वाला एक सहयोगी शाहनवाज के साथ  मृतक का उसके झोपड़ी में सोये हुए अवस्था में बीते 27 अगस्त को रात्रि करीब 01.00 बजे गोली मारकर हत्या कर दिया गया। घटना के मास्टरमाइंड जावेद अख्तर ने एक लाख की सुपारी दी थी। जिसमे ये तीनो शूटर ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था। हालांकि एक अपराधी अब तक फरार चल रहा है। उसकी भी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है।

छापामारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार चौधरी, महागामा इंस्पेक्टर पंकज कुमार झा, महागामा थाना प्रभारी फागु होरो, हनवारा थाना प्रभारी बिनोद कुमार एवं महागामा थाना के एएसआई समेत रिजर्व  गार्ड शामिल थे।


- ब्यूरो रिपोर्ट, उजागर मीडिया।
Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें