तेज आंधी के कारण सड़क किनारे लगे पेड़ गिरने से आवागमन बाधित


गोड्डा : मंगलवार देर शाम मामूली वर्षा और तेज आंधी के कारण सड़क किनारे लगे पेड़ सडक के बीचों बिच गिर गया, जिससे पूरी तरह आवागमन बाधित हो गया। वर्षा खत्म होने के बाद  ग्रामीणों ने स्वयं ही पेड़ काटकर सड़क के बीच से हटाया।  जिसके कारण बिजली आपूर्ति भी महागामा बिजली सबस्टेशन  द्वारा बंद कर दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  देर शाम दिग्घी-महागामा मुख्य मार्ग के फिरोजपुर गांव के समीप   शीशम का पेड़ सड़क के बीचों - बिच गिर गया। पेड़ गिरने के कारण 11 हजार विधुत तार पर भी पेड़ की डाली से टकराने की वजह से तार गिर गई। जिससे बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई।

सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। हालांकि किसी तरह वाहन सड़क से निकलते रहे। बाद में कुछ ग्रामीणों द्वारा पेड़ को  काटकर सड़क के एक किनारे किया गया। इसके बाद ही आवागमन सुचारू हो पाया।

- जावेद अख्तर, उजागर मीडिया गोड्डा।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें