गोड्डा : महागामा विधायक दीपिका पांडये सिंह को बदनाम करने की साजिश का पर्दाफाश हो गया। सोशल मीडिया नेटवर्क फेसबुक पर महागामा विधायक को बदनाम करने के लिए एक विडियो का प्रयोग किया गया था। विडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया।
प्रशासन द्वारा उक्त विडियो का जाँच – पड़ताल किया गया। जिसमे पाया गया कि उक्त विडियो फर्जी है। जिसके बाद प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालो को चिन्हित किया गया। हनवारा पुलिस द्वारा उक्त आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लगातार छापेमारी करने के बाद उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया साईट फेसबुक पर हनवारा थाना क्षेत्र के कुशमहरा गांव निवासी अंकित कुमार नामक एक युवक ने एक विडियो पोस्ट करते हुए महागामा विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह पर तंज कसते हुए असंवैधानिक शब्द का प्रयोग किया था। वायरल विडियो में गोविन्दपुर गाँव कि एक महिला यह कह रही है कि मेरा देवर कोरोना पॉजिटिव निकला है और वह अभी घर में ही है।
हमलोगों ने इसकी सुचना अधिकारियो को भी दिया लेकिन कोई भी अधिकारी या स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा अब तक सुध नही लिया गया है। उसको घर में रखने के कारण मोहल्ले वाले हमलोगों के साथ घृणा कर रहे है। जिसे सरकार के तरफ से कोई सुविधा नही दी जा रही है। अधिकारीयों को फोन करने पर कोई दिलचस्पी नही ली जा रही है। अधिकारीयों द्वारा कहा जाता है कि युवक का उम्र 29 से 30 वर्ष हो रहा है। उसे घर में ही रखने से ठीक हो जायेगा।
गौरतलब हो कि आरोपीत अंकित कुमार द्वारा उक्त विडियो को महागामा विधानसभा क्षेत्र के गोविन्दपुर का होने का दावा किया जा रहा था। हलांकि उक्त विडियो का अधिकारीयों ने जब इसकी जाँच की तो उक्त विडियो फर्जी निकला और सोशल मीडिया पर महागामा विधायक पर असंवैधानिक शब्द का प्रयोग करने एवं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले युवक पर क़ानूनी कारवाई तेज कर दिया गया। युवक पर हनवारा थाना में कांड संख्या 43/20 धारा 501,502,503/ 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
गौरतलब हो की सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है। सोशल मीडिया पर अफवाह व सौहार्द बिगाड़ने वाले व्यक्तियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही साथ सोशल मीडिया पर अफवाह या भ्रम फैलाने वालो को लगातार जिला प्रशासन द्वारा जागरूक किया जा रहा है। लेकिन सोशल मीडिया पर अफवाह व सौहार्द बिगाड़ने वाले बाज नही आ रहे है। जिससे की जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई भी कर रहे है।
ज़िला कांग्रेस सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर गोड्डा
अभिनव कुमार ने कहा कि कोरोना को लेकर जहाँ एक ओर ज़िला प्रशासन अपनी काम कर रही है वही कुछ लोग सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट और किसी महिला पर डायन कहकर समाज को कलंकित करता है। साथ ही महिलाओं पर चरित्र हनन का प्रयास किया जा रहा है। कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपनी गंदी राजनीति चमकाने के लिए किसी भी हद तक गिर जाते हैं जो समाज में शांति सौहार्द बिगाड़ने का काम करते हैं। ज़िला प्रशासन से मेरा अनुरोध है कि चिन्हित कर ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे।
- ब्यूरो रिपोर्ट, गोड्डा।


0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें