गोड्डा : सदर अस्पताल गोड्डा में स्माइल फाउंडेशन के सदस्य तारिक आजम ने रक्तदान कर 5 साल के मासूम बच्ची जान बचाई हैं। मासूम बच्ची हनवारा थाना क्षेत्र के सुन्दरचक की बताई जाती हैं। मासूम बच्ची थैलेसीमिया बीमारी से ग्रस्त थी और उसे गोड्डा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जब इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यमों से महागामा थाना क्षेत्र के युवक तारिक आजम को मिली तो वह खुद रक्त दान करने गोड्डा ब्लड बैंक पहुंच गए। ज्ञात हो तारिक आजम अबतक चौथी बार रक्तदान कर चुके है।
बता दें कि थैलेसीमिया बीमारी एक ऐसा बीमारी है कि यह बीमारी होने के बाद बार-बार रक्त की आवश्यकता पड़ती हैं। वहीँ तारिक आजम ने बताया की अगर मेरे खून से किसी की जीवन बचती है तो हर समय मै उसके लिए तैयार हूँ। जब जब किसी को भी खून की जरूरत पडती है मै हर समय आगे रहता हूँ। रक्तदान कर एक दुसरे का जीवन बचाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है।
- उजागर मीडिया ब्यूरो, गोड्डा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें