महागामा : स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर निवासी यार मोहम्मद के 25 वर्षीय पुत्र मनोवर अंसारी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई।
मृतक के पिता यार मोहम्मद ने बताया कि बीते रविवार की रात्रि में मनोवर अंसारी प्रतिदिन की तरह खाना खाकर सोया हुआ था। जैसे ही वह सुबह उठकर घर से बाहर निकला तो अचानक मुंह के बल धड़ाम से गिर गया।
जिससे कि मनोवर अंसारी के सिर और छाती में गंभीर चोंटें आई। वह घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया। जब उसके घरवाले उसे उठाने गया तो देखा कि वह गंभीर रूप से बेहोश है। जब तक उसे अस्पताल लेकर जाते तब तक मनोवर अंसारी की मौत हो चुकी थी। मृतक मनोवर अंसारी 3 भाई एवं 4 बहन थे। जिसमें भाई में मनोवर अंसारी मंझला थे। मनोवर वेल्डर का काम किया करते थे।
वहीं उक्त घटना की सूचना पाकर महागामा पुलिस आनन फानन में मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गोड्डा भेज दिया। इधर महागामा थाना में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है।
- उजागर मीडिया टीम, महागामा।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें