बिहार: भागलपुर जिले के पुलिस कप्तान वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर आशीष भारती के द्वारा शराब माफियाओं/तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष छापामारी अभियान को लेकर भागलपुर जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों थाना/ओ०पी० अध्यक्षों के द्वारा पूरी निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्रों में उक्त आदेश को सख्तीपूर्वक क्रियान्वित किया गया।
लगातार छापामारी करते हुए पूर्व दो दिन भारी मात्रा में शराब बरामदगी के उपरांत आज पुनः दिनांक 14.09.2020 को भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना अंतर्गत संहौला चेक पोस्ट के पास से एक वाहन 407 टाटा निबंधन संख्या-BR10G-9249 एवं एक इंडिगो कार निबंधन संख्या-BR10M-1542 से चोकर के बोरे के नीचे तिरपाल से ढके कुल 94 कार्टून में 2,155 बोतल में कुल 844 लीटर विदेशी शराब एवं दो मोबाइल के साथ दो अभियुक्तों अमर कुमार झा पे०-इंद्र कुमार झा साकिन- सन्हा थाना-साहेबपुर कमाल जिला बेगूसराय एवं राहुल कुमार पे०-रविंद्र यादव साकिन-पोखरिया थाना-बलिया जिला-बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया।
साथ ही घोघा थाना अंतर्गत एक व्यक्ति सुनील कुमार पे०- महेश मंडल साकिन-रजिंद्रपुर थाना- सबौर जिला-भागलपुर को 14 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
कुल बरामदगी:-
01. एक वाहन टाटा 407 निबंधन संख्या-BR10G-9249
02. एक इंडिगो कार निबंधन संख्या-BR10M-1542
03. विदेशी शराब रॉयल स्टैग 750ml का 08 कार्टून,
04. विदेशी शराब रॉयल स्टैग 375ml का 19 कार्टून,
05. विदेशी शराब एम्पेरियल ब्लू 375ml का 57 कार्टून,
06. विदेशी शराब मैकडौल नं० वन 375ml का 10 कार्टून,
07. 14 लीटर देशी महुआ शराब एवं
08. दो मोबाईल।
-उजागर मीडिया टीम


0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें