दर्दनाक : एक साथ तीन बच्चे की तालाब में डूबने से हुई मौत



मेहरमा : गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमरडोय गांव की 3 बच्ची की मौत शुक्रवार की दोपहर तालाब में डूबने से हो गई। गांव के कुल 5 बच्चे तालाब की ओर नहाने गए थे। इसमें से दो किशोर तालाब के बाहर खड़े थे। 3 बच्चियाँ तालाब में स्नान करने लगी। इसी क्रम में वह गहरे पानी में चली गई और अचानक वह डूब गई। बाहर खड़े दोनों बच्चों के चीख पुकार पर परिजन व ग्रामीण तालाब की ओर दौड़े आए। कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बच्ची को तालाब से बाहर निकाला गया। लेकिन तबतक तीनो की मौत हो चुकी थी।


मृत बच्ची में सभी कुमरडोय गांव निवासी राजेन्द्र उराँव की 11 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी, शिवन उराँव की 9 वर्षीय नंदनी कुमारी एवं विनोद उराँव की 10 वर्षीय आशा कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इधर  घटनास्थल पर देखने वालों की भीड़ जमा हो गई है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। शव से लिपट कर परिजन दहाड़ मारकर रो रही थी। पूरा माहौल गमगीन हो गया था।


 सभी मृत बच्ची तालाब के गहरे पानी मे चली गयी थी, लेकिन जब तक ग्रामीण उनलोगों को बचाते तब तक सभी ने दम तोड़ दिया था। इधर घटनास्थल पर सूचना मिलते ही मेहरमा पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए कहा कि अत्यंत गरीब हूँ इसलिए सदर अस्पताल गोड्डा तक नही जा सकते। परिजनों द्वारा लिखित आवेदन देने के बाद मेहरमा पुलिस ने दाह संस्कार करने की अनुमति दे दी।


- उजागर मीडिया टीम, मेहरमा।

Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें