सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपी धराया, एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का किया खुलासा


गोड्डा : बीते मंगलवार की देर शाम एक आदिवासी नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपी को गोड्डा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी गोड्डा एसपी वाई एस रमेश ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी।

साथ ही कहा कि इसका दूसरा आरोपित भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसकी गिरफ्तारी के लिए लागतार छापामारी की जा रही है।

वहीं एसपी वाई एस रमेश ने जानकारी देते हुए कहा कि बीते मंगलवार को शाम करीब 06.00 बजे एक नाबालिग लड़की अपने दोस्त के साथ बोआरीजोर से ललमटिया जा रही थी।

उसी क्रम में ललमटिया खादान वाले रास्ते ग्राम बसडीहा के पास पहुंची तो रास्ते में पीडिता का बाईक कीचड़ में फस गया। उसी समय लाल रंग के मोटरसाईकिल पर सवार होकर दो अज्ञात लड़का आ रहा था , जिसके द्वारा पीडिता के दोस्त को मारपीट कर भगा दिया गया और पीडिता को पकड़कर खादान के रास्ते में सड़क से हटकर झाड़ी में लेजाकर जबादस्ती दोनों लड़का के द्वारा बारी - बारी से बलात्कार के घटना को अंजाम दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा पीडिता के लिखित आवेदन के आधार पर ललमटिया थाना कांड संख्या -59 / 2020 , दिनांक -16.09.2020 धारा -1 / 392 / 376 / DA ) भा ० द o वि ० , 6 पोक्सो एक्ट एवं 03 ( 2 ) ( va ) एस 0 सी 0 / एस 0 टी 0 एक्ट के अन्तर्गत प्राअभिo नसीम साई एवं सदाब साई के विरुद्ध दर्ज कर कांड का अनुसंधान प्रारम्भ किया मामला के गम्भीरता को देखते हुए कांड में संलिप्त अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी , महागामा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया ।

गठित टीम के द्वारा अभियुक्तों के छिपने के संभावित ठिकाने पर छापामारी करके मुख्य अभियुक्त 1. नसीम साई पिता - जमशेद साई . साo - बड़ा भोडाय भादोटोला , थाना - ललमटिया , जिला - गोड्डा को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कर थाना लाकर पुछताछ किया गया तो उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया।

गौरतलब हो कि मामला दर्ज होने के बाद ही घटना को अंजाम देने वाले मुख्य अभियुक्त को गोड्डा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक तरह से गोड्डा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

इधर महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने सोशल मीडिया के जरिये घटना की निंदा करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री से मामले को फ़ास्ट ट्रैक में चलाने की मांग करते हुए कड़ी सजा देने की अपील की गई है।

- ब्यूरो रिपोर्ट, उजागर मीडिया।
Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें