मुख्य सड़क पर घुटने भर गड्ढे में फंसा ओवरलोड चिप्स लदा हाइवा

मन्नान करहरिया के समीप मुख्य सड़क पर ओवरलोड छर्री लदा फंसा हाइवा 


महागामा:  महागामा प्रखण्ड अंतर्गत मन्नान करहरिया के समीप मुख्य सड़क पर ओवरलोड छर्री लदा दो हाइवा ट्रक फंस गया जिस कारण घंटों तक सैकड़ों वाहन रेंगते रहे। इससे करीब तीन घंटे तक जाम लगा रहा।

जिसके कारण वाहनों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब आठ बजे मिर्जाचौकी से गिट्टी लाद कर ओवरलोडेड ट्रक हनवारा की तरफ जा रहा था।

इसी बीच ट्रक जैसे ही मन्नानकरहरिया के सामने पहुंचा तभी उसका पिछला पहिया सड़क में निकल आये गड्ढे में फंस गया। ड्राइवर व लोगों के काफी प्रयास के बाद भी पहिया नहीं निकाला जा सका।

इससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। दो घंटे तक लगे जाम में फंसे अन्य वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके बाद चालक ने ट्रक में लदे छर्री को दूसरे वाहन पर पलट कर जेसीबी मशीन से ट्रक को गड्ढे से बाहर निकाला गया।

ग्रामीण कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद नावेद अख्तर, मुश्ताक, सद्दाम,जरजिस, दिलदार अंसारी, आसिम,असगर,नजाम अंसारी ने बताया कि रोजाना मिर्जाचौकी से सैकड़ों बड़ी वाहन इस मुख्य सड़क मार्ग से प्रतिदिन ओवरलोड चिप्स ,छर्री लदे हाइवा, ट्रकों के चलने से सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गई है।

जिसके चलते प्रतिदिन ट्रकों की फंसने की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसके चलते सड़क की स्थिति बदतर हो गई है।अगर यह गड्ढा नहीं भरा जाता है तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं।
-उजागर मीडिया टीम महागमा
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें